देश - विदेश

Mumbai: समीर वानखेड़े के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, मलिक को झटका, वानखेड़े परिवार पर बयानबाजी करने पर लगी रोक

मुंबई। (Mumbai) समीर वानखेड़े के पिता की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर नवाब मलिक और उनके परिवार को निर्देश दिया है कि अब वे वानखेड़े फैमिली के खिलाफ कुछ भी पब्लिश नहीं कर पाएंगे. (Mumbai)स्पष्ट कहा या है कि सीधे तौर पर या फिर इशारों में भी परिवार के खिलाफ बयानबाजी नहीं की जाएगी.

Laborer Found Precious Diamond: रातों-रात चमकी एक मजदूर की कीमत, खदान से मिला 6.66 कैरेट का हीरा, कीमत 12-15 लाख रुपए, मजदूर के घर में जश्न का माहौल

बता दें कि समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाल अपील की थी कि नवाब मलिक द्वारा उन पर और उनके परिवार के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी नहीं की जाए. उन्होंने इस पर रोक लगाने की अपील की थी. अब उसी मामले में कोर्ट की तरफ से नवाब मलिक को झटका दिया गया है. अब वे समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर पाएंगे.

Bilaspur: किसान से उठाईगिरी, बैंक से धान बोनस निकालकर आ रहा था किसान, थैले को साइकिल पर टांगकर गया दुकान, इधर युवक ने थैले के साथ 10 हजार रुपए किए पार

 नवाब मलिक ने कोर्ट के फैसले का नहीं किया स्वागत

अभी के लिए नवाब मलिक ने कोर्ट के फैसले का स्वगात नहीं किया है. बताया गया है कि वे इस फैसले के उस पहलू पर क्रॉस अपील करने जा रहे हैं जहां पर उनके खिलाफ आदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button