रायपुर

Precedent: डॉक्टर ने पेश की मिसाल, 101 दिन… और बिना छुट्टी लिए कोविड अस्पताल में कर रहे काम, पढ़िए इनकी कहानी

रायपुर। (Precedent) कोविड सेंटर गुढ़ियारी में 101 दिन में 650 मरीज भर्ती हुए। जिनमें से 620 मरीज को रोना के जंग जीत कर घर वापस जा चुके हैं। अभी वर्तमान में 30 मरीज भर्ती हैं।

डॉ नरेश साहू प्रभारी अधिकारी के द्वारा पेश किया सेवा का मिसाल बिना छुट्टी लिए निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा। छत्तीसगढ़ से  कोरोना महामारी मुक्त नहीं हो जाता  निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा।

(Precedent) अवकाश नहीं लूंगा युद्ध के समय सैनिक सीमा नहीं छोड़ते हैं। उसी प्रकार मैं अस्पताल नहीं छोडूंगा सेंटर में मरीजों का प्रतिदिन सुबह  शाम ऑक्सीजन लेवल बुखार बीपी शुगर जांच किया जाता है। मरीजों का डिप्रेशन मरीजों को संगीत योगा के माध्यम से तनाव मुक्त मनोबल बढ़ाना मानसिक तनाव दूर करने का उपाय काउंसलिंग किया जाता है।

Raipur: फिर दहली राजधानी, शहर के बीचों-बीच चाकूबाजी, मामूली से विवाद में युवक ने जमीन कारोबारी पर किया चाकू से वार

(Precedent) समय-समय पर महापुरुषों की जयंती मनाया जाता है। महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू अब्दुल कलाम अंबेडकर एवं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कि लोकवाणी कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से कंट्रोल रूम से मरीजों को सुनाया जाता है मरीज को नहीं लगता कि वह अस्पताल में हैं।

Corona: 1583 नए केस, 21 मरीजों की मौत, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज

उसे लगता है कि वह घर पर हैं यहां अनेक रोगों से पीड़ित मरीज सेंटर पर आए थे। जिनमें कैंसर टीबी हृदय रोग बीपी एचआईवी गर्भवती महिलाएं बच्चे Corona positive थे इनका सफल इलाज कर घर वापस जा चुके हैं। Centre team डॉ नरेश साहू प्रभारी अधिकारी नर्सिंग ऑफिसर कल्पना  साहू mpw प्रदीप  नायक प्रदीप पटेल छबीलाल देवेंद्र रूपनारायण pharmacist पूजा रानी शर्मा अंतरा वर्मा एनएम ममता वर्मा पुष्पा विश्वास किरण वर्मा आदि।

Related Articles

Back to top button