
संदेश गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ के धमतरी जिले के कुरूद मे चाबूतरा तोड़े जाने पर सियासत तेज हो गई है,भाजपा और फुटकर व्यापारी संघ ने सोमवार को कुरूद नगर बंद करने के बाद अब नगर पंचायत कुरुद परिसर में फुटकर व्यवसायियों ने अपना तंबू तानकर कपड़ा दुकान लगा दिया है,जिसमे लगभग 32 हितग्राही अपना कपड़ा दुकान नगर पंचायत परिसर में लगा लिया है, और चबूतरे को नही तोड़ने की बात कह कह रहे है।
दरअसल कुरुद नगर में लाखों रूपए की लागत से भाजपा शासन में बाजार चौक में बने चबूतरा को तोड़े जाने का विरोध हो रहा है। फूटकर व्यापारी संघ के मुताबिक नगर पंचायत कुरुद मे स्थित सुपर मार्केट चबुतरा सन 2006 मे आई, डीएसएमटी योजना के तहत बना था,परिषद की बैठक में जबरदस्ती अनुपयोगी साबित कर कोर्ट के आदेश लाकर तोडना शुरू कर दिया,जिसे देखकर पुराना रोजनामचा के व्यवसाई 17 -18 वर्ष से व्यवसाय चला रहे थे,
उन्होने कहा कंडम नहीं हुआ है,किस मापदड से तोड़ा जा रहा है,वही भाजपा ने आरोप लगाते हुए बताया कि काँग्रेस अध्यक्ष दादागिरी के साथ मनमानी पर उतारू हो गया है,प्रशासन में बैठे अधिकारियों को सत्ता का धौस दिखाकर आकर्षक हाट बाजार के दो शेड को लोक निर्माण विभाग के बिना कंडम घोषित किए तोड़ने का आदेश बताया जा रहा है।
हाईकोर्ट में न्यायालय में मामला में विचाराधीन होने पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष बाकायदा मौके स्थल में आकर सत्ता का धौस दिखाकर तोड़ने और विपक्ष को कुचलने की धमकी दिया गया है,इसके विरोध मे कुरूद नगर बंद किया गया था…भाजपा नेताओ ने भूपेश सरकार सहित नगर पचायत अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की।।