राजनीति

Rajasthan में सियासी हलचल तेज, बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, मुश्किल में गहलोत सरकार

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan )में अशोक गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है.

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है.

भारतीय जनता पार्टी इस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

आपको बता दें कि गुरुवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में विधायकों के साथ बड़ी बैठक की.

इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं,

जबकि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रतिनिधि ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

राज्यपाल के आदेश के बाद 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है.

Congress ने Rss संघ प्रमुख से पूछा- किन कारणों से भगवान राम की माता कौशल्या के जन्मभूमि विवाद पर खामोश रहे

हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी सिर्फ कोरोना वायरस संकट,

लॉकडाउन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई थी.

इस बीच अब अगर भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाती है

Congress ने Rss संघ प्रमुख से पूछा- किन कारणों से भगवान राम की माता कौशल्या के जन्मभूमि विवाद पर खामोश रहे

तो चर्चा के बाद अशोक गहलोत सरकार को अपना बहुमत साबित करना ही होगा.

बगावत करने वाले सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस के पास पहुंच गए हैं,

गुरुवार शाम को होने वाले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत-सचिन पायलट गुट के विधायक शामिल होंगे.

Crime news: राजधानी में बेखौफ बदमाश, पहले शराब दुकान के गार्डों से मारपीट, फिर किया ये काम, पुलिस के उड़े होश

बताया जा रहा है कि पायलट गुट की वापसी से कई विधायक नाराज हैं.

इसकी ही चिंता पार्टी आलाकमान को सता रही है.

Related Articles

Back to top button