International: चीन ने उठाया सख्त कदम, ट्रंप टीम के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला, अमेरीका में सत्ता बदलते ही बदला ‘ड्रैगन’ का रूख

वांशिगटन। (International) अमेरीका की सत्ता में नई सरकार के आते ही चीन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पूर्व एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन समेत ट्रंप सरकार के नौ अधिकारियों पर प्रतिबंधों का ऐलान चीन ने किया है. (International) इसकी जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय ने दी है.
(International) चीन के प्रतिबंधों के तहत, अब ये अमेरिकी नेता और उनके परिवार के सदस्य चीन, हॉन्ग कॉन्ग और मकाउ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. अमेरिकी अधिकारी और उनसे जुड़े संगठन या कंपनियां अब चीन के साथ किसी तरह का कारोबार भी नहीं कर सकेंगी.
चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, “पिछले कुछ सालों में अमेरिका में कुछ चीन विरोधी स्वार्थी राजनेताओं ने अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए और चीन के खिलाफ अपने पूर्वाग्रहों की वजह से अमेरिका और चीन के लोगों के हितों की अनदेखी की. अमेरिकी नेताओं ने सुनियोजित तरीके से कई ऐसे कदम उठाए जिससे चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप हो रहा था. इन कदमों से चीन के लोग अपमानित हुए और अमेरिका-चीन के संबंधों को नुकसान पहुंचा.