देश - विदेश
Lakhimpur violence case: आशीष मिश्रा जेल से रिहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मिली जमानत, तीन-तीन लाख रुपये के दो जमानती बांड किया जमा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा, जिन्हें लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्रा को जेल से रिहा कर दिया गया। आशीष मिश्रा के वकीलों ने सोमवार को उनके जमानत आदेशों के संबंध में तीन-तीन लाख रुपये के दो जमानती बांड जमा किए।
आशीष मिश्रा को पिछले साल 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। 3 अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।