एक्शन मोड में पुलिस : प्रशिक्षु आईपीएस ने लगाई आज गुंडे बदमाशों की क्लास
अभनपुर। थाना प्रभारी के जगह पर आए प्रशिक्षु आईपीएस ने थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों को समझाइश दी। साथ ही वार्ंटियो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी के पद पर आए प्रशिक्षु आईपीएस विमल पाठक ने अभनपुर थाने में चार्ज लेते ही थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों को आज बुलाकर होली त्यौहार को देखते हुए समझाइए दी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में वारंटीयो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए बीते दो दिनों में लगातार वारंटीयो को पकड़कर न्यायालय पेश करने रवाना कर रहे हैं। आज भी उन्होंने 6 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। साथ ही आज आभनपुर थाना क्षेत्र के कई गुंडा बदमाशों को थाना लाकर उनकी परेड ली गई। साथ ही प्रशिक्षु आईपीएस विमल पाठक ने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है साथ ही गलती करने पर किसी को बक्सा नहीं जाएगा।