संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari news)कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमला द्वारा अवैध
मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है
। इसी कड़ी में मगरलोड के ग्राम मड़ेली में बेचने की नीयत से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर आबकारी टीम को मिली।
इसके मद्देनजर दल द्वारा आज सुबह छापामार कर कमार डेरा मड़ेली निवासी बिहार, रुपौतीन और चिंताराम के
आधिपत्य से कुल 31 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया।
(Dhamtari news)मौके पर 80 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया।
CM Baghel ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दी जन्मदिन की बधाई, खुशहाल जीवन की कामना
आबकारी दल द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1)(ख), 34(2) तथा 59(क) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर उन्हें ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
Ambikapur news: राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी, युवा जनता कांग्रेस एवं छात्र संगठन जोगी ने प्रज्वलित किया दीप
गौरतलब है कि पंजाब राज्य में नकली शराब के उपभोग से हुई जनहानि के मद्देनजर आबकारी आयुक्त,
(Dhamtari news)छत्तीसगढ़ द्वारा अवैध शराब के विनिर्माण/धारण/ परिवहन/विक्रय पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है