छत्तीसगढ़बिलासपुर

राहुल से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल, हरसंभव मदद देने का दिया आश्वासन

बिलासपुर. प्रदेश के मंत्री जयसिंह अग्रवाल  राहुल से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राहुल के परिजन से मिलकर राहुल के कुशलक्षेम की पूरी जानकारी ली। मामले में सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

दूसरी ओर CHMO डॉ. प्रमोद महाजन भी राहुल से मिलने अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि राहुल की हालत में पहले से काफी सुधार आया है। राहुल की गतिविधि सामान्य बताई जा रही है।  वहीं राहुल की मां से मिलने विधायक शैलेश पांडे पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल की मां ने मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होेंने सेना एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस बल सब के प्रति आभार जताया और कहा कि आप सब ने मिलकर मेरे बेटे को बचा लिया।

करीब 5 दिन 104 घंटे बाद जिंदगी की जंग जीतकर लौटे राहुल साहू का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है। इसे लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम पल-पल की जानकारी ले रही है। पूरे मामले में निगाह रखी हुई है। 

Related Articles

Back to top button