छत्तीसगढ़बिलासपुर

कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, दादा ने लिखाई थाने में रिपोर्ट

मनीष@बिलासपुर..छत्तीसगढ़ में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बच्ची के साथ 1 महीने तक लगातार अनाचार किया। परेशान और बीमार नाबालिक ने इसकी सूचना काफी समय बाद अपने दादा को दी और फिर दादा ने गौरेला थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर अपराध दर्ज किया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के नए बने जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। 22 जुलाई 2022 की रात तकरीबन 8:30 बजे गोरिल्ला थाने में एक बुजुर्ग शख्स ने सूचना दी, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर जानकारी ली और पता चला कि, एक कलयुगी पिता अपनी ही बेटी के साथ बीते 1 महीने से लगातार बलात्कार कर रहा है। इस घटना से त्रस्त होकर नाबालिक ने इसकी सूचना अपने दूर के रिश्ते में दादा-दादी को दी और तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. एडिशनल एसपी अर्चना झा से मिली जानकारी के अनुसार घटना धुमा टोला गांव गौरेला क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 5 साल पहले बच्ची की मां ने उसके पिता छोड़ दिया था। और अलग रहने लगी थी। इस बीच बच्ची अपने पिता के पास ही रहती थी। नाबालिक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता आदतन शराबी प्रवृत्ति के हैं और पिछले कई महीनों से वे लगातार उसके साथ मारपीट करते और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। और उससे स्कूल भी जाने नहीं दिया करता था। लगातार हो रहे शारीरिक शोषण की वजह से जब उसे असहनीय पीड़ा होती और वह बीमार हो जाती तो भागकर तकरीबन 1 किलोमीटर दूर अपने दूर के रिश्तेदार में दादा- दादी के पास चली जाया करती थी. बीते दिनों 22 जुलाई को भी ऐसा ही हुआ। लेकिन इस बार नाबालिक बच्ची ने अपनी दादी को बताया कि उसके साथ किस तरह से उसी के पिता ने अत्याचार किया है। और उसका बलात्कार बीते 1 महीने से लगातार हो रहा है। इस पर तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि, सीआरपी के तहत नाबालिक का बयान लेने के बाद इस पूरे मामले में अनाचार का मामला दर्ज किया गया, साथ ही पोस्को एक्ट के तहत भी अपराध पंजीकृत कर लिया गया है। इस दौरान आरोपी पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई और उसकी गिरफ्तारी भी कर लिया गया है। नाबालिक संबंधी गंभीर अपराध को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और अब आरोपी पिता को जेल दाखिल कर दिया गया है।

स्कूल जाने से थी मनाही, जिद करने पर होती थी पिटाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक मैं अपने बयान में बताया कि जब कभी भी उसके पिता उसके साथ जोर जबरदस्ती अनाचार करते थे तो उसे स्कूल जाने से भी मना किया करते थे बाद में उसके पिता ने मारपीट करना शुरू कर दिया और स्कूल जाने से पूरी तरह से मनाही हो गई। इस दौरान जब कभी भी उसके साथ मारपीट होता या अनाचार होता वह भागकर अपने दूर के रिश्तेदार में दादा दादी के घर चली जाया करती थी। लेकिन यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा और आखिरकार आनाचारी पिता ने अपनी ही नाबालिक बेटी के इज्जत को तार-तार कर दिया। इस घटना के बाद नाबालिक मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही है लिहाजा पुलिस ने उसकी काउंसलिंग और बेहतर देखरेख की जिम्मेदारी ली है।

पिता ने किया अनाचार

घटना गौरेला धुमा टोला गांव की है जहां एक नाबालिक के साथ उसी के पिता ने अनाचार किया, इसकी सूचना डायल 112 को दी गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पीड़िता के बयान के बाद 22 जुलाई 2022 को रात 8:30 बजे एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया गया। पास्को एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पिता को रिमाइंड में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button