24 अप्रैल को पीएम मोदी का अंबिकापुर दौरा, 1 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है मजबूती के साथ देश में सरकार बनाने के लिए तैयार है। सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के समर्थन में प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन बाद 24 अप्रैल को अंबिकापुर आ रहे हैं। जहां पीजी कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे और सभा को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबिकापुर आ रहे हैं। उसी को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पीएम मोदी को देखने लोग आतुर है। इसलिए 1 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अमेठी की जनता ने खदेड़ दिया है। जनता के नकारने के बाद अब राहुल गाँधी वायनॉड से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। यहां से भी उनका पत्ता साफ होने वाला है इसके बाद राहुल गाँधी को वही जाना पड़ेगा….