Mungeli: अधिवक्ता संघ ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन, वकीलों के खिलाफ हुए केस को वापस लेने की मांग, तहसील कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वकील

गुड्डू यादव @मुंगेली। जिले के अधिवक्ता संघ के द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवँ एसपी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश के रायगढ़ जिले में हुए अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटना एवं वकीलों के खिलाफ हुए केस को तत्काल वापस लिए जाने सहित कई मांग की गयी है।
जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा तहसील कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर चर्चा करने के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह के द्वारा बताया गया कि राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण पक्षकारों के मामलों का निराकरण कराने पहुंचे अधिवक्ताओं के साथ आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। जिसके चलते अधिवक्ता अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। हमारे द्वारा आज जिला प्रशासन से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे प्रमुख रूप से जो मांग की गई है कि राजस्व अधिकारियों से केवल प्रशासनिक कार्य कराए जाए।
राजस्व अधिकारियों से उनके न्यायिक कार्यों को वापस लेकर जिला न्यायालय के क्षेत्राधिकार में लाया जाएं, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
सभी राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों वह पटवारियों के ऑफिस व चेंबर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाने जैसी विभिन्न मांगे की।
जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से जिला अधिवक्ता संघ ने उक्त मांगो को जल्द से जल्द अमल में लाने की अपील की गई है इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह,सचिव राणा प्रताप सिंह,मनोज सिंह ठाकुर,रविंदर सिंह छाबड़ा,जीवन लाल बंजारा,टीकम चंद्राकर,प्रवीण बिसेन,रजनीकांत सिंह ठाकुर,अंकुम गेंदले,विकास बिसेन सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।