छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद, बीडीएस ने किया निष्क्रिय

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। बंद के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसुबों पर पानी फेर दिया…बताया जा रहा है कि कुटरू-बेदरे मार्ग पर अम्बेली नाला के आगे पाईप वाले पुल पर माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से 10 किलोग्राम का आईईडी लगाया गया था…जिसे जवानों ने डी-माईनिंग के दौरान बरामद किया..फिर उसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया…IED कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था. मामला कुटरू थाना क्षेत्र का था..