बिज़नेस (Business)

Petrol- Diesel Price: घटने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम!…दूसरे दिन फिर मिली राहत, फटाफट चेक करिए आज का रेट

नई दिल्ली। (Petrol- Diesel Price) तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कटौती की।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, (Petrol- Diesel Price) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 17 पैसे घटकर 81.55 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता और मुंबई में भी यह 17-17 पैसे सस्ता हुआ। एक लीटर पेट्रोल कोलकाता में 83.06 रुपये और मुंबई में 88.21 रुपये का बिका। चेन्नई में यह 15 पैसे सस्ता होकर 84.57 रुपये प्रति लीटर रह गया।

UGC NET 2020: फिर बदल गई तारीखें, NTA ने नई तरीखों का किया ऐलान

डीजल (Petrol- Diesel Price) की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 22-22 पैसे कम होकर क्रमश: 72.56 रुपये और 76.06 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 79.05 रुपये और चेन्नई में 21 पैसे सस्ता होकर 77.91 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

महानगर-----------पेट्रोल-----------------डीजल
दिल्ली------------81.55(-17 पैसे)-------72.56(-22 पैसे)
कोलकाता---------83.06(-17 पैसे)-------76.06(-22 पैसे)
मुंबई-------------88.21(-17 पैसे)-------79.05(-24 पैसे)
चेन्नई------------84.57(-15 पैसे)-------77.91(-21 पैसे)

Related Articles

Back to top button