UGC NET 2020: फिर बदल गई तारीखें, NTA ने नई तरीखों का किया ऐलान


नई दिल्ली। (UGC NET 2020) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020 को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर को होगी। जो कि पहले 16 सितंबर को आयोजित होने वाली ती।
इसलिए एनटीए बदला तारीख
एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि 16, 17, 22 और 23 सितंबर को दूसरी परीक्षाएं होने के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा टाल दी गयी है। उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट(UGC NET 2020) परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईई- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ(पीएचडी) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होंगी।
विषय और पाली के आधार पर शेड्यूल बाद में होगा जारी
उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट (UGC NET 2020) का विषय और पाली के आधार पर शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र, परीक्षा की तिथियां, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारियां जल्द जारी की जाएगी और इसके बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी.एनटीए.एनआईसी.इन पर रिलीज कर दी जाएगी।
Grishayadsv78@gmil.com
PLZZ ek bar hor online mode or offline mode choice option diya jaye because hm dre hue h ki hm fail na hi jaye or MCQ question ki jgh hme jaise exam hote h vaise hi diya jaye if hm fail ho gye kisi ki life barbad ho skti h . Student depression m ja skta h plzzz 🙏
Sir Rajasthan me MA final year ki sanskrit ki ex. Bhi 24 se start h
M. Ed. Final year k exam hoga mera.. M. U
Se
Ye natak chalta rahega
Sr exam kv hoga or kitna chenjment hoga..hmari M.ed..last year ki exam ha plz sr hme koi clear answer dijiye..🙏🙏