देश - विदेश

UGC NET 2020: फिर बदल गई तारीखें, NTA ने नई तरीखों का किया ऐलान

नई दिल्ली। (UGC NET 2020) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020 को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर को होगी। जो कि पहले 16 सितंबर को आयोजित होने वाली ती।

इसलिए एनटीए बदला तारीख


एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा कि 16, 17, 22 और 23 सितंबर को दूसरी परीक्षाएं होने के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा टाल दी गयी है। उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट(UGC NET 2020)  परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईई- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ(पीएचडी) 2020-21 से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होंगी।

Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज 3336 नए केस, 500 के पार मौत का आंकड़ा, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

विषय और पाली के आधार पर शेड्यूल बाद में होगा जारी

उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट (UGC NET 2020) का विषय और पाली के आधार पर शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र, परीक्षा की तिथियां, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारियां जल्द जारी की जाएगी और इसके बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी.एनटीए.एनआईसी.इन पर रिलीज कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button