Uncategorized

जिले में फिर से उपचुनाव की तैयारी, पार्टियों ने जीत के लिए झोंकी ताकत

पखांजुर। जिले में नगरीय और पंचायत उपचुनाव होना है। जिसमें शासन-प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली हैं। इन उपचुनाव में पंचायतों में 85 पंच पद उपचुनाव के साथ सरपंचों का भी चुनाव होना है। कुछ पंच पद अनुसूचित जनजाति होने के कारण होना है। जिसमे सरपंच पद भी शामिल हैं।

इस उपचुनाव में एक नगर पंचायत पार्षद का भी उपचुनाव होगा,यहां मतदान 9 जनवरी को होगा,जिसमे नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई। देखने वाली बात होगी आखिर कितने लोग इस पार्षद पद के दावेदार होंगे।

पूरे जिले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक है जहा सबसे ज्यादा पंच पद का उपचुनाव होना है और जो पार्षद उपचुनाव होना है वो भी इसी ब्लॉक के पखांजुर नगर पंचायत में होगा जिसको लेकर तमाम पार्टियां उपचुनाव की तैयारी में लगे हैं

उपचुनाव ग्रामीण क्षेत्र में सभी तमाम पार्टियों की जमीनी हकीकत करेगी बयान

वही पंच पद उपचुनाव ग्रामीण क्षेत्र में सभी तमाम पार्टियों की जमीनी हकीकत बयान करेगी। जिसमें आने वाले 2023 विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा। दोनों ही बड़ी पार्टी अपने अपने जीत के दावे कर रही है। भाजपा भी जीत के लिये पूरी जान झोंक देंगी। हालॉकि अगर भाजपा इस पार्षद पद में जीत जाती है। वह अपनी बहुमत साबित नहीं कर पायेगी।

उपचुनाव आने वाले विधानसभा का आगाज

उपचुनाव आने वाले विधानसभा का आगाज होगा। कांग्रेस की माने तो भानुप्रतापुर उपचुनाव जैसा नतीजा इस उपचुनाव में होगा। जिसमें जीत के दावे भी किये जा रहे। जिसमे कांग्रेस पीछे दिखते नजर नई आ रही।

Related Articles

Back to top button