देश - विदेश

मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम, दुआओं का दौर शुरू

नई दिल्ली। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है.दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है.

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बेहद खराब बताई जा रही है. उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. 82 वर्षीय मुलायम बीमार होने के बाद पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं.

मेदांता अस्पताल से निकले अखिलेश, डिंपल और राम गोपाल यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और चाचा राम गोपाल यादव अब मेंदाता अस्पताल से वापस लौट चुके हैं. हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह यहां से कहां गए हैं. ये सभी मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार दोपहर ही मेदांता अस्पताल पहुंचे थे.

मुलायम सिंह को कौन सी गंभीर बीमारी है? अस्पताल ने कभी नहीं दी जानकारी

मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह का इलाज डॉक्टर सुशीला कटारिया, डॉक्टर वैभव और डॉक्टर नितिन सूद कर रहे हैं. डॉक्टर नितिन सूद मेदांता में कैंसर स्पेशलिस्ट है. हालांकि सपा संस्थापक को कौन सी गंभीर बीमारी है, इसकी आधिकारिक जानकारी अस्पताल में कभी नहीं दी. अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मुलायम को सांस लेने काफी दिक्कत थी. उनका BP लगातार गिर रहा था, जिसके चलते वेंटिलेटर स्पोर्ट देना पड़ा.

Related Articles

Back to top button