छत्तीसगढ़राजनीति

Former CM Tweet: ‘कांग्रेस दल नहीं – दलदल’… रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल से न विधायक संभल रहे हैं, न ही छत्तीसगढ़

रायपुर। (Former CM Tweet) कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह मामले में विपक्ष ने सदन में काफी हंगामा किया। रमन सिंह ने कहा कि यह प्रदेश के इतिहास में अति विशिष्ट प्रकृति का मसला है.. इसलिए सारे विधायक उत्तेजित हैं और मांग रख रहे हैं.

Chhattisgarh assembly session: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा- बताइए क्या यह सही है कि या एक पक्ष को ही सुनना चाहिए, तो जवाब में रमन सिंह ने कहा- प्रदेश के इतिहास में अति विशिष्ट प्रकृति का मसला

डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस दल नहीं – दलदल है! टीएस सिंहदेव और बृहस्पत सिंह समेत अन्य विधायकों की खींचतान से यह साबित हो गया है कि विधायक दल का नेता होने के नाते भूपेश बघेल से न विधायक संभल रहे हैं, न ही छत्तीसगढ़। (Former CM Tweet) वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार दोनों चलाने में अक्षम और असफल हैं।

Related Articles

Back to top button