छत्तीसगढ़
लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मलांगेर एरिया में थे सक्रिय

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी नक्सलियों समेत 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है…बताया जा रहा है कि दो आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था…जो कि दरभा डिवीजन के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे..लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 204 ईनामी सहित कुल 880 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है…