धमतरी

Accident: सुबह-सुबह हुआ भयानक हादसा, रेलवे क्रासिंग के पास पलटी बस, मची चीख पुकार

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Accident)बेंगलुरु से उत्तर प्रदेश नेपाल बॉर्डर जा रही कर्नाटक की बस शुक्रवार की सुबह 6

बजे सांकरा रेल्वे क्रासिंग के पास अचानक पलट गई।

जिसमें एक पुरुष को ज्यादा चोट आई है।

बाकी को मामूली खरोंच आई है।

सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और यातायात के जवान मौके पर पहुंच गए थे।

Corona update:जेल में कोरोना की दस्तक, एक कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बताया गया कि KA20 C 4097 कर्नाटक की बस लिमतरा मोड़ के पास सांकरा रेलवे क्रासिंग में अचानक गाड़ी बैलेंस

खो दी जिसके कारण पलट गई।

बस में कुल 37 माहिला 16 पुरुष 19 बच्चे 2 सवार थे।

Chhattisgarh news:  सुगंधित फूलों और मीठे फलों से भरा होगा छत्तीसगढ़ का राम-मार्ग, पर्यटक तीर्थ के साथ जैव विविधता का भी ले सकेंगे लुत्फ

जिसमें केशव बत्तर पिता सोएंम दास बत्तर थोड़ी चोट आई है

जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

बस बंगलोर से पलिया खीरी नेपाल बॉर्डर जा रही थी।

मौके पर एएसपी मनीषा ठाकुर,एएसआई दुलाल नाथ, प्रधान आरक्षक यातायात वीरेंद्र बैस,

आरक्षक प्रदीप साहू, आरक्षक विजयानंद साहू मौके पर पहुचे और लोगो को मदद दिलाई।

Congress: बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा- क्या डॉ. रमन सिंह पनामा प्रकरण से स्वयं को पाक-साफ बताने राज्य शासन से जाँच की मांग करेंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button