Corona का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक नए केस, इतने मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona ) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए। जबकि 1,016 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं.
(Corona) इससे पहले रविवार को देश में 1,065 लोगों की मौत हुई थी और 90,632 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.7 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 882,000 से अधिक हो गई हैं.
Corona की बेकाबू रफ्तार, 2100 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 24 मरीजों की मौत
सोमवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 27,002,224 हो गई थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या 882,053 हो.
(Corona) सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका संक्रमण के 6,275,614 मामलों और उससे हुई 188,932 मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. ब्राजील 4,137,521 संक्रमण और 126,650 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.