लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, सांसद वेल में पहुंचे: ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे; खड़गे बोले- लोकतंत्र को बचाना जरूरी

रायपुर। संसद के शीतकालीन सत्र में SIR (Special Internal Review) और वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष का लगातार दूसरा दिन हंगामा जारी रहा। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने वेल तक पहुंचकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे 20 मिनट तक चलते रहे। स्पीकर ओम बिरला ने अंततः कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध-प्रदर्शन जरूरी है। विपक्ष का कहना है कि सरकार SIR पर तत्काल चर्चा करे। इसके अलावा, विपक्ष ने संसद परिसर में मकर द्वार के सामने भी प्रदर्शन किया।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार SIR और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष से अपील की कि प्रश्नकाल में हंगामा न हो। BJP सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि विपक्ष बिहार चुनाव में हार से निराश है और सवालों के दौरान हंगामा करना गलत है।
सत्र में कई अन्य मुद्दों और महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा की जा रही है। इसमें एटॉमिक एनर्जी बिल, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल, नेशनल हाईवे संशोधन बिल और कंपनियों से जुड़े कानून शामिल हैं। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलआईसी के अदाणी समूह में निवेश, बंद हुई प्राइवेट कंपनियों और पराली जलाने की घटनाओं में कमी जैसे मुद्दों पर जानकारी दी।
विपक्ष और सरकार के बीच जारी यह गतिरोध संसद की कार्यवाही को प्रभावित कर रहा है, जबकि लोकतंत्र और चुनावी सुधारों को लेकर बहस की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।





