रायपुर

Raipur: खाकी में लगा दाग…..फल वाले को थप्पड़ मारने का किया विरोध, थाने लाकर थानेदार समेत पुलिसकर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई…..

रायपुर। (Raipur) राजधानी पुलिस की खाकी पर ऐसे दाग लग रहे हैं, जो अब मिटने वाले नहीं है. घटना रायपुर के अनुपम गार्डन की है. जहां 10 मिनट लेट हो जाने पर वहां मौजूद पुलिसवालों ने फल दुकान वालों को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस के इस तरह के व्यवहार से आहत होकर वहां फल खरीद रहे युवक अक्षय अनुपम ने थप्पड़ मारने का विरोध किया. पुलिस को युवक का विरोध सहन नहीं हुआ, और उसे जबरदस्ती पुलिस वाहन में बैठाकर थाने लाया गया. जहां उसकी बेदम पिटाई की गई. यहीं नहीं पुलिस ने युवक को जबरदस्ती शराब पिलाई और 20 पैकेट गांजा रखने को लेकर झूठी रिपोर्ट बनाने का निर्देश थानेदार ने पुलिसकर्मियों को दिया.

(Raipur) जब खबर छत्तीसी ने पीड़ित अक्षय अनुपम से संपर्क किया तब उन्होंने हमे जो बताया वो काफी दिलदहला देने वाला मामला था। (Raipur) उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब 8.15 बजे के करीब वह अपना कैमरा बनवाकर जयस्तंभ चौक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें कुछ फल खरीदना था, तो वो अनुपम गार्डन के पास रूके. जहां कुछ पुलिस वालो ने 8 बजे से ज्यादा समय तक ठेला लगाने पर फल वाले को एक थप्पड़ जड़ दिया. जिसका विरोध अक्षय ने किया. फिर क्या पुलिस को एक युवक का विरोध करना नाग़वार गुजरा कि वे जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाकर थाने में लाये. जहां पहले उससे मारपीट की गई, फोन भी मुझसे छीन लिया गया. लेकिन उसी वक्त पापा का फोन आया और मेज पर रखे फोन को उठा लिया. बस पापा ही बोल पाया, इतने में पुलिस ने फोन को छीन लिया, और मारपीट करने लगे.

थानेदार गौतम गेडाम के साथ थाने में 4 व 5 और पुलिसकर्मी थे. सभी मेरी पिटाई कर रहे थे. इतना ही नहीं मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई गई. गांजे के केस में फंसाने की बात कही गई. जब पापा थाने पहुंचे और उन्होंने कहा कि मुझे आपने बात भी नहीं करने दिया. बतौर गार्जियन मुझे सूचित भी नहीं किया। तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे. साथ ही एक उनके पिता के साथ मौजूद महिला मीडियाकर्मी से दुव्र्यवहार किया गया.

पीड़ित युवक के पिता रमेश अनुपम ने पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज डीजीपी से मिलेगे। हो सके तो मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगे। आखिर ऐसा किसी और के साथ ना हो।

Related Articles

Back to top button