छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

Dantewada कलेक्ट्रेट के बाहर लगे एटीएम में चोरी की कोशिश, गैस कटर से काटने के दौरान लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

दंतेवाड़ा। जिले में एटीएम से रुपये निकालने के चक्कर में चोरों ने एटीएम में आग लगा दी और फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक़ मुख्य सड़क पर स्थित एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश सोमवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई. एटीएम को लूटने चोर एटीएम के अंदर घुसे और मशीन के अंदर रखे नोटों के बंडल को हासिल करने मशीन तोड़ने की जुगत में लग गए. जब मशीन नहीं टूटी तो चोरों ने दूसरा ट्रिक आजमाते हुए गैस कटर मशीन के सहारे एटीएम को काटने की कोशिश की. इसी दौरान मशीन में आग लग गई और घबराकर चोर मौके से फरार हो गए.

पुलिस अलर्ट पर

एटीएम में चोरी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. मौके पर जाकर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. शहर में करीब 10 एटीएम मशीन अलग अलग जगहों पर है. लेकिन एटीएम की सुरक्षा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं है.

Related Articles

Back to top button