ChhattisgarhStateNews
जशपुर में स्वास्थ्य शिविर – सामूहिक विवाह कार्यक्रम, सीएम साय होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे।
इस शिविर में एम्स रायपुर और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 365 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है।इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, जशपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।