
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बार्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ 2 घंटे से जारी है। हालांकि मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।