छत्तीसगढ़
Corona: इधर शुरू हुई प्री-बोर्ड की परीक्षाएं….उधर अधीक्षिका के साथ 5 छात्राएं कोरोना संक्रमित, 7 दिन के लिए छात्रावास सील

पत्थलगांव। (Corona) प्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में स्कूल खुलते ही कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इधर सन्ना स्थित एकलव्य कन्या आवासीय छात्रावास में आज से प्री-बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वहीं छात्रावास में अधीक्षिका और 5 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
(Corona) संक्रमित निकलते ही छात्रावास को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। (Corona) जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रावास को 7 दिन के लिए सील कर दिया है।
वहीं, छात्रावास में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर ने प्री बोर्ड का टाइम टेबल में बदलाव का निर्देश दिया है।
canadian pharmacy no prescription
cialis generic tadalafil
sildenafil citrate