Ambikapur: कायस्थ समाज अंबिकापुर ने कलेक्टर को सौंपा 5 ऑक्सीजन सिलेंडर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) कोरोना संक्रमण की महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे आज हमारा शहर अंबिकापुर भी अछूता नहीं रहा है।(Ambikapur) आज इस महामारी में हर वर्ग और समाज सहयोग प्रदान कर रहा है और लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न समाज आगे आ रहे हैं इस बीच करुणा के खिलाफ चल रही जंग में कायस्थ समाज ने भी अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज की ओर से आज 5 ऑक्सीजन सिलेंडर कलेक्टर सरगुजा संजीव झा को सौंपा है।
प्रतिदिन संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में इस संक्रमण के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है अंबिकापुर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है शहर के हर वर्ग और समाज इस विपदा से निपटने में सहयोग कर रहे हैं इसी क्रम में आज कायस्थ समाज अंबिकापुर के द्वारा सरगुजा कलेक्टर संजीव झा को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया जिससे गंभीर रूप से ग्रसित कोरोनावायरस जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें ऑक्सीजन मिल सके समाज के द्वारा आगे जरूरत के अनुसार और भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा इस दौरान समाज के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ,विजय लाल ,जे पी श्रीवास्तव एवं कायस्थ समाज से युवा अध्यक्ष विकास वर्मा (रिंकू) ,पपन सिन्हा, गोपाल सिन्हा ,अभिषेक श्रीवास्तव अंशुल श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा सुधीर सिन्हा, सुशील सिन्हा उपस्थित थे।