देश - विदेशक्राईम

दिल्ली की अदालत ने पुलिस हिरासत बढ़ाई, आफताब ने जज से कहा, जो भी हुआ गुस्से में

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत मंगलवार को बढ़ा दी। साकेत कोर्ट में विशेष सुनवाई के दौरान आरोपी आफताब ने जज से कहा कि जो कुछ हुआ वह आवेश में हुआ।

आफताब चार और दिन हिरासत में बिताएगा क्योंकि पुलिस हत्या के हथियार, श्रद्धा की लापता बॉडी पार्टी, हत्या के दिन पहने हुए कपड़े और उसके लापता मोबाइल फोन की तलाश जारी रखेगी।

आफताब ने सुनवाई के दौरान न्यायाधीश से कहा, “मैंने जो भी गलती की वह गुस्से में किया है। दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि हत्या के हथियार सहित प्रमुख सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। इससे पहले, दिल्ली की अदालत ने शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर आफताब का नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर किसी तीसरे दर्जे के उपाय का उपयोग नहीं कर सकती है। अब पुलिस नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है और कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है.

Related Articles

Back to top button