देश - विदेश

Omicron Variant: पुर्तगाल में फुटबॉलर कोरोना संक्रमित, जिन्होंने लगवाई वैक्सीन वे भी आए चपेट में

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीका में पाए गए Omicron Variant ने तांडव मचा दिया है्. पुर्तगाल में 13 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. रिकॉर्डो जॉर्ज नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट के हवाले  से जो बयान सामने आया है, उसके अनुसार दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे फुटबॉल क्लब के एक सदस्य में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. कुल मिलाकार यह पहली बार हुआ है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लोकल ट्रांसमिशन की पुष्टि हुई है. जो भी लोग पॉजिटिव पाए गये हैं, उनको आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है.

वहीं, स्कॉटलैंड में भी 6 नए Omicron Variant के केस सामने आए हैं. इस तरह यूके में अब इस खतरनाक वैरिएंट के 9 मामले हो गए हैं. ब्रिटेन में इससे पहले 3 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. नीदरलैंड में 13 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा कनाडा में भी दो केस रिपोर्ट हो चुके हैं.

जिनको लगा वैक्सी न, वे भी पॉजिटिव

हॉन्ग कॉन्ग में मौजूद संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टिर डेविड हुई ने बताया कि दो लोगों में Omicron Variant मिला है, इन दोनों को फाइजर वैक्सीमन लगी थी. हालांकि दोनों में हल्के लक्षण देखे गए हैं. मरीजों में गले में दर्द होने की शिकायत है.

Related Articles

Back to top button