देश - विदेश

Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग, पूर्व सीएम के फैसले को पलटा

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है. उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat ) के फैसले को पलट दिया। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ-पुरोहित इसे भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. 2019 से यह आंदोलन चल रहा है।

देवस्थानम बोर्ड को लेकर क्यों हो रहा विरोध

त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम-2019 (Devasthanam Management Act-2019) के तहत एक भारी-भरकम बोर्ड का गठन कर चार धामों के अलावा 51 मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया। सरकार का कहना था कि लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या और इस क्षेत्र को पर्यटन व तीर्थाटन की दृष्टि से मजबूत करने के उद्देश्य के मद्देनजर सरकार का नियंत्रण जरूरी है। (Uttarakhand) सरकारी नियंत्रण में बोर्ड मंदिरों के रखरखाव और यात्रा के प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से करेगा।

विरोध के स्वर हुए थे तेज

(Uttarakhand) तब से लेकर अब तक तीर्थ पुरोहितों के अलावा एक बड़ा तबका सरकार के इस फैसले के विरोध में है। उसका कहना है कि सरकार इस बोर्ड की आड़ में उसके हकों को समाप्त करना चाह रही है। समय-समय पर वह धरना, प्रदर्शन और अनशन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button