छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

दो सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी हुए लामबंद, मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल आगे बढ़ाने की चेतावनी

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के बैनर तले आज बलौदाबाजार जिला के कसडोल जनपद पंचायत के सामने सभी कर्मचारी पांच दिवसीय धरना में बैठ चुके हैं, धरना का आज पहला दिन है और मांगे पूरी नहीं हुई तो हड़ताल आगे 29 जुलाई तक होंगी.

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ के कसडोल ब्लॉक प्रवक्ता विनोद चेलक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी दो जायज मांग पहला केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता सहित सातवें वेतनमान पर ग्रह भाड़ा भत्ता, हड़ताल पांच दिवसीय है. अगर हमारी मांग इन पांच दिनों के भीतर नहीं मानी गई तो आगे और भी भव्य रूप में हड़ताल होंगा। प्रवक्क्त ने इस बात पर खेद व्यक्त करते हुए सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारी दो सूत्रीय मांग भूपेश सरकार आज मान लें हम कल से सभी अपने काम मे वापस चले जायेंगे.

Related Articles

Back to top button