Dead Body Found In Forest: औरापानी पिकनिक स्पॉट के पास मिला शव, पुलिस ने ये बताई मौत की वजह, मगर पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

कोटा। (Dead Body Found In Forest) औरापानी पिकनिक स्पॉट के पास जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसकी सूचना कोटा थाना के डायल 112 को दी गई. कोटा थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्राम के लोगों से पूछताछ की. यह मामला कोटा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया के औरापानी पिकनिक स्पॉट का है.
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान ग्राम पंचायत झिंगटपुर निवासी दशरथ सिंह भानु पिता बुद्धू सिंह भानु उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक दशरथ सिंह रविवार को अपने घर से निकला था. 23 दिसंबर को उसका शव ग्राम सेमरिया के औरापानी के जंगल में ग्रामीणों ने देखा गया. जिसकी सूचना डायल 112 को दी. डायल 112 ने कोटा पुलिस को दी. जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत जांच में जुट गई.
बताया जाता है कि मृतक आरापानी के जंगल गया हुआ था. जहां वह जमकर शराब पीया. इसके बाद वह वहां से निकलने लगा. इसी बीच उसके गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया. जिसकी वजह से वह जंगल के बाहर नहीं निकल पाया. ज्यादा शराब पीने से वह चलने में भी असमर्थ था. इस ठिठुरती ठंड में जंगल में रात भर पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हो गई होगी.
Punjab: कपूरथला मामले में कोई बेअदबी नहीं, एफआईआर में संशोधन होगा: सीएम चन्नी
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया
फिलहाल कोटा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. दशरथ की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. वही कोटा पुलिस मौत का कारण जानने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.