NSUI पदाधिकारियों की नियुक्ति, इन कार्यकर्ताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, देखिए सूची

प्रसेनजीत साहा@पखांजुर।(NSUI) अंतागढ़ विधानसभा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को मजबूत करने पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं।जिसमे राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व प्रदेश महासचिव चमन साहू के निर्देशानुसार व अंतागढ़ विधायक अनूप नाग व जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम की सहमति से अंतागढ़ विधानसभा में छात्र हित के लिए NSUI कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।
(NSUI) जिसमे विमल जायसवाल को अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष,अभिक भट्टाचार्य को उपाध्यक्ष, सूरज समद्दर महासचिव,सुमन बैरागी महासचिव, अभिजीत दास महासचिव,विशाल बोस सचिव,संजू विस्वास सचिव,कमल मण्डल सहसचिव और संजय पड्डा को सहसचिव बनाया गया है।(NSUI) एनएसयूआई जिला अध्यक्ष होमेन्द्र (महेंद्र) नायक ने इसकी नियुक्ति करते हुए उक्त जानकारी दी और नियुक्त हुए सभी पदाधिकारियों को बधाईया ज्ञापित किया।
