आरक्षण मामले में अब अगली सुनवाई आज , सुप्रीम कोर्ट ने कहा – सरकार का पक्ष जानना भी जरुरी

रायपुर/नई दिल्ली. आरक्षण मामले में अब अगली सुनवाई आज 16 जनवरी को होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद पर 16 दिसंबर को अर्जेंट सुनवाई हो चुकी है।
इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार का पक्ष जानना भी जरुरी है। इसलिए इसकी सुनवाई टाल दी जा रही है। जो अब कल होगी।
छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी आरक्षण को लेकर पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर विवाद गहराता जा रहा है।
राज्य सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने प्रावधान किया है, लेकिन बहस के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिये, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि इसे लेकर अगली सुनवाई आज हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, जिसे लेकर राज्य सरकार का पक्ष जानना बेहद जरूरी है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम राहत पर सुनवाई 16 जनवरी तक टल गयी है। समाजिक कार्यकर्ता बीके मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हेयरिंग की याचिका दायर की है।