देश - विदेश
Corona: बढ़ते कोरोना से खतरे में जनता, नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली। (Corona) महाराष्ट्र के पुणे में जिला प्रशासन ने हालातों को काबू में लाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। जिले में अब रात के समय 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी गतिविधियों को करने की मंजूरी नहीं होगी।
साथ ही स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को भी 28 फरवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। वहीं रेस्तरां भी ऐलान के चलते 1 बजे की बजाय 11 बजे ही बंद हो जाएंगें।
कोरोना(Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन का कहना है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार और अन्य सीनियर अफसरों से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।
ऐसे में कर्फ्यू के फैसले का ऐलान करते हुए पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि जिले में वायरस के हॉटस्पॉट्स की पहचान कर ली गई है। (Corona) इसके हिसाब से ही सख्ती बरती जा रही है।