Jammu-Kashmir के रामबन में दफनाने से पहले जिंदा मिला नवजात शिशु, अस्पताल ने कर दिया था मृत घोषित

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन के उप जिला अस्पताल बनिहाल में मृत घोषित एक नवजात शिशु को बाद में दफनाने के लिए ले जाने के दौरान जीवित पाया गया।
परिजनों का आरोप है कि बांकूट निवासी बशारत अहमद की पत्नी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद, उन्होंने कहा, अस्पताल के कर्मचारियों ने परिवार को बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था। बाद में परिजन बच्चे को दफनाने के लिए ले गए।
हालांकि, परिवार के एक सदस्य ने शिशु को हिलते हुए देखा और दूसरों को इसकी जानकारी दी । तत्काल, बच्चे को फिर से अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इस बीच, एसएचओ बनिहाल मुनीर खान के नेतृत्व में एक पुलिस दल अस्पताल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को इस आश्वासन के साथ शांत किया कि जो भी लापरवाही के लिए दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।