Uncategorized

Corona से निपटने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश में ज़िलेवार चिकित्सा दल की तत्काल हो नियुक्ति

रायपुर। (Corona) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कोरोना के हालात के निपटने के लिये प्रदेश सरकार को जिलावार चिकित्सा दल की नियुक्ति को लेकर तत्काल फैसला लेना चाहिये।\ कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना के निपटारे के लिये चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की  नियुक्ति की ज़रूरत है, (Corona) जिसके जिला कलेक्टर को नियुक्ति के लिए स्थानीय स्तर पर ही प्रयास करना चाहिये, इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी स्टाफ की पूर्ति के लिये मदद ली जानी चाहिये।नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से उत्तीर्ण हो चुके चिकित्सकों से सहयोग लिया जाना चाहिये जो वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोगी के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसलिये एक मानदेय भी सरकार को तय करना चाहिये।

(Corona) इसके साथ ही प्रदेश के सभी नर्सिंग  महाविद्यालयों के प्रमुख से चर्चा करके वहां  अध्ययरत छात्राओं से भी सहयोग ली जा सकती है। श्री कौशिक ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियाँ निर्मित होती रही हैं, उससे निपटने के लिये सबकी सहभागिता ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सारे निजी अस्पतालों में कोविड के लिये 50 प्रतिशत बेड आरक्षित किया जाना चाहिये। जिससके हालत से निपटने में मदद मिल सके। इन सबके बाद भी प्रदेश की सरकार केवल मात्र केन्द्र सरकार मदद नहीं करने की बात करके अपने ज़िम्मेदारियों से बच रही है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के छात्रावास व सामुदायिक भवनों को अधिगृहीत करके अस्थायी अस्पताल प्रारंभ करना चाहिये, यह कोरोना से निपटने के लिये क़ारग़र क़दम होगा। नेता प्रतिपक्ष ने आम लोगों से भी अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिये वे नियमों का पालन करें ताकि हम कोरोना को परास्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button