Negligence: बसों पर चालानी कार्यवाही, इधर पिकअप वाहन में सवार होकर 40 लोग जा रहे थे बारात, दुर्घटना के बाद खुली प्रशासन की पोल

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Negligence) बारात जा रही एक पिकअप वाहन आमानाला में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 30 लोग घायल हुये हैं। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुयी है।
बताया जा रहा है कि लोरमी क्षेत्र के खुड़िया गांव के 30 से 40 लोग पिकअप में सवार होकर बारात में ठाड़पथरा गांव जा रहे थे।
(Negligence) इसी दौरान पिकअप आमानाला में अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें पांच को गंभीर चोट आयी है। जबकि कुल 30 लोग घायल हुये हैं।
(Negligence) हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय समाजसेवी संस्था हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के एंबुलेंस और समाजसेवियों के सहयोग से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
कोरोना काल में भले ही प्रशासन कागजों में शादी ब्याह में 20 लोगों के शामिल होने का नियम बनाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में कदम उठाने का दिखावा करता हो पर एक्सीडेंट में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नियंत्रण की पोल खुल गयी है। 40 लोग मालवाहक वाहन में सवार होकर बारात में शामिल होने के लिये जिले में पहुंच गये। जबकि प्रशासन बसों में चालानी कार्यवाही तो कर रहा है। पर इस प्रकार के हादसे प्रशासन की पोल खोल रहे हैं।