
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का ये दिन कई मायनों में पावन दिन है। देश भर में अलग अलग रूप से त्यौहार मनाया जा रहा है।
बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती है। जिसकी सीएम साय ने बधाई दी। संकल्प पत्र समिति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित हुई थी जिसका मैं भी सदस्य हूँ। हमारा घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है।
पिछले 10 वर्षों में जो भी संकल्प पत्र में था सब पूरा होगा। पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से बाहर आये है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो रहे है,। पीएम आवास योजना में 4करोड़ लोग का आवास बन चुका है। इस घोषणा पत्र में 3 करोड़ और आवास बनाए जाएँगे। मुद्रा योजना को बढ़ाकर 20 लाख किया गया है। पीएम मोदी ने कहा है कि जिसको कोई नहीं पूछता उसको मोदी जी पूछते है। पिछले 10 वर्षों में किसानों के लिये बहुत काम हुआ है, छतीसगढ़ में भी हमने किसको के लिए बहुत काम किया है। ज्ञान का हमने विशेष ध्यान रखा है।
G का मतलब है ग़रीब
Y यूथ है
A अन्न दाता
N नारी
घोषणा पत्र की सभी घोषणाएँ सीएम साय ने गिनाई है।