सुकमा

Sukama: नक्सलियों ने रची थी साजिश, नापाक मंसूबों पर पुलिस जवानों ने फेरा पानी, मारा गया 1 माओवादी

सुकमा। (Sukama) छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस के जवानों और वीआईपी को निशाना बनाने की नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।  नक्सली स्मॉल एक्शन टीम का एक सदस्य मारा गया है। नक्सली को तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुड़म जिले के गुंडाला इलाके में ढेर किया गया है।

(Sukama)मारे गए नक्सली से एक पिस्टल भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है पुलिस जवानों और वीआईपी को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम इसे अंजाम देने वाले थे।

National news: भारत के प्रधानमंत्री का ट्वीटर हैक, हैकर्स ने की इस चीज की मांग, मचा हड़कंप

(Sukama)लेकिन इससे पहले ही इनके नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया है। मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है। एसपी सुनील दत्त ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

Related Articles

Back to top button