Corona: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे में टूटे सारे रिकॉर्ड


नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 38.53 लाख के पार पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 68 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
(Corona) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,407 हो।
(Corona) कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया। जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले भी 78,761 की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि भारत में ही 29 अगस्त को हुई थी।
Sukama: नक्सलियों ने रची थी साजिश, नापाक मंसूबों पर पुलिस जवानों ने फेरा पानी, मारा गया 1 माओवादी
पिछले 24 घंटों के दौरान 68,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 29,70,493 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,256 बढ़कर 8,15,538 हो गये हैं।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3,182 बढ़कर 2,02,048 हो गयी तथा 292 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,195 हो गया। इस दौरान 13,959 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,98,496 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़े
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,866 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,03,076 हो गए। राज्य में अब तक 4,125 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,48,330 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में बढ़ी मरीजों की संख्या
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,460 की वृद्धि हुई है और यहां अब 94,478 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,950 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,60,913 लोग स्वस्थ हुए हैं।
591544 532438Thrilled you desire sensible business online guidelines keep wearing starting tools suitable for the particular web-based business. cash 969444