
अनिल गुप्ता@दुर्ग. क्राइम सीन पर एविडेन्स कलेक्शन के वैज्ञानिक तरीकों को लेकर भिलाई में पुलिस कार्यशाला का आयोजन किया गया । रेंज स्तरीय इस कार्यशाला के दौरान 5 जिले के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी मौजूद रहे । जिन्हें अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर साक्ष्यों को एकत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया ।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों ने विभिन्न बारीकियों से पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया। अपराध होने पर विवेचना अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित कर सके इस उद्देश्य के साथ ये कार्यशाला आयोजित की गई थी।जिसमे 20 से अधिक उपकरणों से लैस एविडेन्स कलेक्शन किट प्रदान कर उनके उपयोग की भी जानकारी दी गई ,कार्यशाला में रोल ऑफ फोरेंसिक साइंस सेक्सुअल एसॉल्ट केस व इंट्रोडक्शन और इम्पोर्टेंस ऑफ डीएनए SAECK किट के प्रेक्टिकल डेमोस्ट्रेशन पर चर्चा हुई , यहा विष ,रसायन व नारकोटिक्स से सम्बंधित साक्ष्यों के संकलन की भी जानकारी दी गई , जिससे की अपराधियों को पकड़ने के साथ ही वैज्ञानिक तरीको से एकत्रित किये गए साक्ष्य अपराधियों को सज़ा दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकेंगे।