बीजापुर

‌Bijapur news: नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, अब स्टेट हाईवे को नक्सलियों ने बनाया निशाना, मौके पर पहुंचे जवान

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (‌Bijapur news) एक बार फिर नक्सलियों के इस कारनामे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने स्टेट हाईवे काटकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 5 मीटर के करीब सड़क को काट दिया है.

(‌Bijapur news)जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित है.

Crime news: राजधानी में बेखौफ बदमाश, पहले शराब दुकान के गार्डों से मारपीट, फिर किया ये काम, पुलिस के उड़े होश

जानकारी के मुताबिक आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के नज़दीक दुर्गा मंदिर के पास सड़क को काटा गया है.

(‌Bijapur news)सूचना पर सीआरपीएफ के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे हैं.

अब जवान आवागमन को बहाल करने में जुटे हैं. यह घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र का मामला है

Congress ने कहा-  केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है एनआईए का दुरुपयोग, नहीं चाहती झीरम के षडयंत्र का हो पर्दाफ़ाश

 

Related Articles

Back to top button