Chhattisgarh

पहाड़ियों में मिले नक्सलियों के बंकर: सुरक्षाबलों ने किया नष्ट; सोलर पैनल-वर्दी सहित सामान बरामद


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छिपाए गए सुरंगनुमा बंकर मिले हैं। ये बंकर नक्सलियों ने अपना सामान छुपाने के लिए बनवाए थे।

कोबरा 208 की टीम जब नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तब यह बड़ा खुलासा हुआ। टीम ने एक 20×8 फीट का बंकरनुमा कमरा खोजा, जो कंक्रीट और आरसीसी स्लैब से बना था। वहां से 6 सोलर पैनल, 6 जरकिन, 2 माओवादी वर्दी, और 2 सीलिंग पंखे बरामद किए गए। इस इलाके में कुल 12 स्थानों पर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए डम्प को खोजकर नष्ट किया गया।


लगातार हो रही सर्चिंग और कार्रवाई

इससे पहले भी कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से नक्सलियों के हथियार बनाने के औजार, विस्फोटक सामग्री और सोलर पैनल बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों की टीम लगातार नक्सलियों के कोर इलाकों में गश्त और सर्चिंग कर रही है।

Related Articles

Back to top button