
रायपुर. राजधानी स्टेशन पर मंगलवार की रात RPF के जवानों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। पूरा बखेड़ा फ्री पानी की बोतल को लेकर हुआ। स्टेशन पर मौजूद यात्री भी यह देख कर घबरा गए। दूसरी तरफ जवान अंकुश पर हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लगा रहे थे। दूसरे स्थानीय वेंडर कहने लगे कि वह सब कुछ शुरुआत से ही देख रहे थे। अंकुश से सारा झगड़ा मुफ्त की पानी बोतल को लेकर ही था।
जानकारी के मुताबिक अंकुश भदौरिया नाम का युवक स्टेशन का वेंडर हैं। शाम के वक़्त रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली ट्रेन स्टेशन नंबर 5 पर आई हुई थी। इसी ट्रेन में दुर्ग से यह जवान रायपुर स्टेशन पर उतरे. उसी वक़्त अवनीश से फ्री की पानी बोतल मांगने लगे। उसने आरपीएफ जवानों को इनकार कर दिया, बस यही बात वर्दी के रौब को पसंद ना आई। जवानों ने लात-घूंसों से अंकुश की पिटाई कर दी। जवानों के पास मौजूद Ak-47 राइफल का बट (पिछला हिस्सा) अंकुश के माथे पर दे मारा। फोर्स के वजनी बूटों से अंकुश के इतना मारा गया कि उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा। मारपीट करने वाले जवानों में एक का नाम मुकेश और दूसरे का नाम अवनीश बताया जा रहा है।
अंकुश को उठाकर थाने पहुंचे साथी
अंकुश को उठाकर साथी आरपीएफ के थाने पहुंचे। यहां शिकायत देनी चाही, मगर आरपीएफ के अफसर आधी रात तक अंकुश और उसके साथियों को रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर टालते रहे। कुछ देर बाद मारपीट के आरोपी जवानों से भी संपर्क हुआ उन्हें भी जांच के लिए बुलाया गया। रात 1.30 बजे तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ। आरपीएफ के अफसरों को भी जानकारी दी गई। अब अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं।