क्राईम
Crime: पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख की लूट, बैंक में जमा करवाने जा रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

गाज़ियाबाद। पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटना सामने आई है. यहां पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे.
तभी तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली. फिलहाल पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मामला गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र का है.
लगातार बढ़ रही लूट की वारदात
गाजियाबाद में लूट की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में आरडीसी इलाके में बदमाशों ने एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें साढे़ पांच लाख से ज्यादा का सोना और साढे़ चार लाख से ज्यादा का कैश शामिल है.