कोरिया
Korea: कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मासूम की मौत, परिवार में मातम

संजय गुप्ता@कोरिया। (Korea) छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ जमकर मेघा बरसे हैं। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम बकरी चराकर वापस घर लौट रहा था।
Chhattisgarh: देशव्यापी मजदूर-किसान प्रतिरोध दिवस, छत्तीसगढ़ के कई गांवों के किसान सभा ने किया प्रदर्शन, कॉर्पोरेटपरस्त कृषि नीतियों को बदलने की मांग
(Korea) लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर, ग्राम पंचायत कोड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में चर रहे 5 बकरी व 1 बैल की मौत हो गई है।(Korea) ग्राम पंचायत पाराडोल की घटना है।