सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: महारक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के मेडिकल कॉलेज में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देश पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती एंव वैशाखी के उपलक्ष पर “महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..जहा सरगुजा जिले में संचालित शालाओं के सीनीयर स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेन्जर्स, स्काउटर गाइडर, जिला एंव विकासखण्ड पदाधिकारियों के द्वारा रक्तदान शिविर को सफल बनाया..वही अपने विकास खण्ड के विद्यालयों से रक्तदान शिविर के लिए स्वेछिक सीनीयर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेन्जर्स, स्काउटर, गाइडर ने भी भाग लिया..

इस महारक्तदान शिविर में खास बात यह रही कि गाइडर (महिलाओं) ने भी रक्त दान किया..साथ ही लोगो से अपील भी की गई कि अधिक से अधिक लोग रक्त दान करे ताकि जरूरत मंद को सही समय पर मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके।

Related Articles

Back to top button