National: साध्वी प्रज्ञा की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, दो दिन पहले दिल्ली पहुंची थी सांसद, इंफेक्शन का चल रहा इलाज


नई दिल्ली। (National) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कर लिया गया है. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. (National) लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने तक उन्हें अभी कुछ और दिन एम्स में रहना होगा.
रेटिना के पिछले हिस्से में इंफेक्शन का करा रही इलाज
(National) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीते कुछ महीनों से रेटिना के पिछले हिस्से में इंफेक्शन का इलाज करवा रही हैं. ये इलाज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. इसकी जांच के लिए साध्वी प्रज्ञा दिल्ली जाती रहती हैं.
दो दिन पहले दिल्ली पहुंची थी सांसद
इसी रूटीन चेकअप के लिए दो दिन पहले सांसद दिल्ली पहुंचीं, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कर लिया गया
शुक्रवार को कोर्ट NIA कोर्ट में पेशा होना था साध्वी प्रज्ञा को
इस बीच, सांसद कार्यालय ने बताया है कि अस्पताल में होने की वजह से वह एनआईए कोर्ट नहीं जा सकीं. लेकिन कोर्ट की अगली तारीख पर वह प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगी. शुक्रवार को मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट में साध्वी प्रज्ञा को पेश होना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो कोर्ट नहीं पहुंचीं.
There’s noticeably a bundle to learn about this. I assume you made sure nice factors in features also.